दिघवारा. नये साल की शुरुआत गुरुवार से हो जायेगी. ऐसे में नये साल को लेकर लोगों ने अपने-अपने तरह से तैयारी की है. किसी ने अपने घर के आस-पास मंदिर जाने का प्लान किया है तो कोई परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक मनाने घर से बाहर जाएगा. हर कोई खुशी वाले माहौल में नए वर्ष को सेलिब्रेट करने की तैयारी में है. घर के किचन का मेनू भी साल के पहले दिन लजीज व्यंजनों से भरे रहने की उम्मीद है.
मंदिरों में भगवान के दर्शन व बुजुर्गों के आशीष से शुरू होगी नव वर्ष की शुरुआत
नये साल के पहले दिन क्षेत्र के अधिकांश लोग मंदिरों में जाकर भगवान की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करेंगे. ऐसे में प्रखंड के मां अंबिका भवानी मंदिर में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ दिखेगी. सुबह से ही इस मंदिर में भक्तों का जमघट लगेगा और दिनभर मां का यह दरबार श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार नजर आएगा. इसके अलावे दरियापुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के फतेहपुर मठिया गांव में सिद्धिविनायक मंदिर में भी लोग पूजा अर्चना के लिए जुटेंगे और भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना करेंगे तो वहीं सीमावर्ती सोनपुर प्रखंड के डुमरी बुजुर्ग स्थित मां कालरात्रि मंदिर में भी साल के पहले दिन भक्त अपनी उपस्थिति दर्ज कर पूजा अर्चना करते हुए परिवारिक खुशी की कामना करेंगे. दिन भर बुजुर्गों से आशीष लेने और एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहने का सिलसिला जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

