मकेर. थाना क्षेत्र के पीर मकेर पंचायत अंतर्गत दादनपुर गांव के बांध के सामने दियारा क्षेत्र में अराजक तत्वों ने चार किसानों की लगभग डेढ़ बीघा गेहूं की फसल को दवा छिड़क कर जला दिया. घटना की जानकारी तब हुई, जब बुधवार की सुबह किसान अपने खेत देखने पहुंचे. खेत की हालत देख सभी के होश उड़ गये. पीड़ित किसानों में दादनपुर गांव निवासी विपिन कुमार पिता रामाकांत सिंह, उमेश कुमार सिंह पिता शिवकुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह पिता भगत सिंह व राजेश कुमार सिंह पिता राजेंद्र सिंह शामिल हैं. किसानों ने बताया कि गेहूं की बुआई और देखभाल में करीब 20 हजार रुपये से अधिक की लागत आयी थी, जो पूरी तरह बर्बाद हो गयी. फसल जल जाने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के किसान रमेश सिंह, फूलबाबू सिंह, रणधीर सिंह, राजकिशोर सिंह, बबन सिंह, देवेंद्र सहनी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और मकेर थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसानों से बातचीत कर मामले की जांच शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

