12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साल के अंतिम दिन 35 दुकानों पर चला निगम का बुलडोजर, तोड़े गये अवैध निर्माण

साल के अंतिम दिन भी नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा.

छपरा. साल के अंतिम दिन भी नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा. बुधवार को नगर पालिका चौक से लेकर दरोगा राय चौक तक सघन अभियान चलाया गया, जिसमें 35 दुकानदारों एवं मकान मालिकों के भवनों के बाहरी हिस्सों को तोड़ा गया. इस कार्रवाई की खास बात यह रही कि इसके दायरे में डॉक्टरों सहित कई सफेदपोश लोग भी आये. नगर प्रशासन पूरी तरह सख्त मूड में नजर आया और किसी की सिफारिश या चालाकी काम नहीं आयी. जहां भी अतिक्रमण पाया गया, उसे बिना किसी भेदभाव के तोड़ दिया गया. अधिकारियों के अनुसार दूसरे चरण के 17वें दिन अब तक 150 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानों एवं मकान मालिकों के अतिक्रमण हटाये जा चुके हैं. अभियान के दौरान कई बार दुकानदारों और मकान मालिकों ने निगम कर्मियों से उलझने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने कानून का हवाला देते हुए कार्रवाई जारी रखी.

किसी की नहीं चली, सड़क से हटाये गये अवैध दुकान

नगर पालिका चौक से दरोगा राय चौक तक लगभग एक किलोमीटर के दायरे में सड़क किनारे स्थित 50 से 60 ऐसी दुकानें चिन्हित की गईं, जो यातायात बाधित कर रही थीं. इन सभी अस्थायी दुकानों को हटा दिया गया. साथ ही, जिन दुकानदारों ने सड़क या नाले पर कब्जा कर दुकानें बनायी थीं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गयी. अधिकारियों ने बताया कि 35 दुकानों को हटाकर सड़क को चौड़ा किया गया है.

सड़क पर गिरायी गिट्टी, निगम ने घर के सामने डलवायी

अभियान के दौरान एक मामला ऐसा भी सामने आया, जहां एक मकान मालिक ने सड़क पर गिट्टी गिरा दी थी. निगम की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क से गिट्टी उठाकर उसी व्यक्ति के घर के सामने डलवा दी, जिससे उसका घर धूल-मिट्टी से भर गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क पर किसी भी प्रकार का भवन निर्माण सामग्री गिराना प्रतिबंधित है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel