14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक डाले जायेंगे वोट

जहानाबाद नगर : विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. मतदाता अपने वोट की ताकत से प्रत्याशियों की तकदीर लिखेंगे, जिसका फैसला 14 मार्च को मतगणना के बाद सामने आयेगा. उपचुनाव को स्वच्छ, शांतिपूर्वक एवं निर्भिक वातावारण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक […]

जहानाबाद नगर : विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. मतदाता अपने वोट की ताकत से प्रत्याशियों की तकदीर लिखेंगे, जिसका फैसला 14 मार्च को मतगणना के बाद सामने आयेगा. उपचुनाव को स्वच्छ, शांतिपूर्वक एवं निर्भिक वातावारण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है.

चुनाव कार्य में लगाये गये कर्मी शनिवार को इवीएम व वीपी पैट के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए. मतदान सामग्री लेने से पहले कर्मियों ने अपना योगदान दिया तथा मतदान के लिए मिलने वाले प्रोत्साहन राशि प्राप्त किया. इसके बाद कर्मी संबंधित मतदान केंद्रों के लिए इवीएम तथा वीवी पैट के अलावे अन्य जरूरी सामग्री लेकर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए. चुनाव कार्य में 1963 कर्मी लगाये गये हैं. सभी कर्मियों को कई स्तरों पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

उपचुनाव में सभी वर्गों विशेषकर महादलित, कमजोर वर्ग को मतदान करने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया गया है. स्वच्छ मतदान सुनिश्चित कराने एवं कमजोर वर्ग के मतदाताओं के हितों की रक्षा तथा विधि-व्यवस्था कार्य पर प्रभावी नियंत्रण की तैयारी की गयी है. मतदाता निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यह सुनश्चित कराने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी किया गया है. मतदान के दौरान कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को दी गयी है. मतदाताओं को डराने-धमकाने वाले तत्वों , असामाजिक तत्वों, अपराधी तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर है. उपचुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयरहित वातावरण में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए मतदान कर्मी तथा अन्य कर्मी जो मतदान से संबंधित कार्य में लगे हैं उनके लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर चिकित्सक तथा पारा मेडिकल कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. विधान सभा क्षेत्र के लिए 7 एएनएम तथा 12 एंबुलेंस चालक के साथ इएमपी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदाताओं को फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया है.

आज ईवीएम में बंद होगी प्रत्याशियों की किस्मत
रविवार की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपनी वोट की ताकत से प्रत्याशियों की तकदीर लिखेंगे. इसका फैसला 14 मार्च को मतगणना के बाद होगा. विधानसभा क्षेत्र में 357 मतगणना केंद्रों पर मतदाता अपनी वोट की चोट दिखायेंगे. इनमें 286 मुख्य मतदान केंद्र तथा 71 सहायक मतदान केंद्र हैं. विधानसभा क्षेत्र के नगर पर्षद क्षेत्र में 92 मतदान केंद्र , जहानाबाद प्रखंड में 129 मतदान केंद्र तथा रतनी-फरीदपुर प्रखंड में 136 मतदान केंद्र है. इन मतदान केंद्रों पर 150106 पुरूष, 135984 महिला तथा 8 अन्य मतदाता अपनी वोट की ताकत दिखायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें