36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी आबादी को किया गया सम्मानित

छपरा : महिला दिवस पर आधी आबादी को सम्मानित करने के लिए शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. सबने नारी के महत्व को रेखांकित किया और उनके अवदानों की सराहना की. महिलाओं के हक और अधिकरों को दिलाने की बात को प्रमुखता से उठाया. उन्हें समाज में पुरुषों के बराबर बताया. इसी क्रम में […]

छपरा : महिला दिवस पर आधी आबादी को सम्मानित करने के लिए शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. सबने नारी के महत्व को रेखांकित किया और उनके अवदानों की सराहना की. महिलाओं के हक और अधिकरों को दिलाने की बात को प्रमुखता से उठाया. उन्हें समाज में पुरुषों के बराबर बताया. इसी क्रम में संस्था प्रायाणिक ने जिला पर्षद सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया. अध्यक्षता प्रो डीपी सिन्हा ने की.

समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के महासचिव ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि महिलाएं समाज के लिए प्रेरणा की स्त्रोत हैं. उन्हें सम्मान की अपेक्षा रहती है. उद्घाटन भाषण देते हुए डॉ विजयारानी सिंह ने कहा कि महिलाओं को चाहिए कि वे अपने कार्यों से समाज को नई चेतना प्रदान करें. उन्होंने दहेजमुक्त विवाह की वकालत की. जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरूण ने सबके प्रति आभार प्रकट किया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष, मेयर प्रिया देवी, उप मेयर अमितांजलि सोनी,
डॉ कल्पना शर्मा, डॉ दीपा सहाय, महिला थानाध्यक्ष इंद्रारानी को प्रशस्ति पत्र, शॉल, माला व प्रतीक चिन्ह आदि से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बबन सिंह, प्रियंका कुमारी, उषा श्रीवास्तव, पुष्पा सिंह, पुष्पा दूबे, सरिता सिंह, शंभू कमलाकर, रामब्यास ओझा, एचएन पाठक, रामाकांत सिंह, ब्रहमा सिंह, विवेक राज, किशोर सिंह, सारंगधर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं जगदम कालेज एनएसएस ने जागरूकता रैली निकाली. रैली को प्राचार्य डॉ केके बैठा ने झंडी दिखाया तो नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जागो चौधरी ने किया.
रैली राजेन्द्र सरोवर, नंदन पथ, नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए कालेज परिसर लौटा. स्वर्णलता स्मृति अध्ययन केंद्र ने कुमार कमला शरण की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया. मौके पर वीरेन्द्र कुमार पांडेय, राजेंद्र शर्मा, योगेंद्र राय, श्रीकांत सिंह आदि उपस्थित थे. सारण जिला समग्र विकास संस्थान ने दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आयोजन किया जिसमें सवालिया गिरि, योगेन्द्र राम, देवराज प्रसाद, अशोक शर्मा, अरुण कुमार, डॉ गायत्री, प्रियंका देवी, अभय प्रकाश आदि उपस्थित थे. चाइल्ड केयर सोसायटी के तत्वावधान में छत्रधारी बाजार में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत महिलाओं को सबल बनाने के उद्देश्य से निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का शुभारंभ किया. मौके पर सचिव सुनील कुमार, आनंद मिश्रा, गुड़िया गुप्ता, राजेश सिंह, अजीत आनंद, रीना देवी, प्रियंका कुमारी, अलका सिंह, रश्मि शाही आदि उपस्थित थे. शिव शंभू फ़ाउंडेशन ने नेहरू चौक पर केंद्रीय पब्लिक स्कूल में समारोह आयोजित किया. अध्यक्षता विपिन बिहारी शर्मा ने किया.
वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तत्वावधान में शहर के स्थानीय एकता भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह ने समाजसेवी शारदा देवी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुमन देवी, सरिता गुप्ता, मंजू देवी, आरती देवी, रेखा देवी, नीतू रानी, कुसुम लता, मंजू लता, नेहा कुमारी, श्वेता गुप्ता, सोनाली गुप्ता, शाहजहां खातून रजिया आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें