28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के शराब धंधेबाज समेत तीन गिरफ्तार

कार्रवाई . पिकअप वैन पर लदी हुई 252 बोतल शराब बराम डोरीगंज (छपरा) : थाना क्षेत्र के रसलपुरा गांव स्थित परमहंस बाबा के मठिया के समीप झारखंड से लायी गयी एक पिकअप वैन अंग्रेजी शराब की धंधेबाजों के बीच चल रही डील के दौरान ही छापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने शराब लदे पिकअप वैन समेत […]

कार्रवाई . पिकअप वैन पर लदी हुई 252 बोतल शराब बराम

डोरीगंज (छपरा) : थाना क्षेत्र के रसलपुरा गांव स्थित परमहंस बाबा के मठिया के समीप झारखंड से लायी गयी एक पिकअप वैन अंग्रेजी शराब की धंधेबाजों के बीच चल रही डील के दौरान ही छापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने शराब लदे पिकअप वैन समेत तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया. मौके से धंधेबाजों की एक बाइक भी पुलिस के हाथ लग गयी, जिसे जब्त कर पुलिस के द्वारा थाने में रखा गया है. वहीं पुलिस को देख दो अन्य धंधेबाज भाग गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त छापेमारी सारण एसपी के निर्देश पर की गयी थी. पिकअप वैन से शराब पहुंचने की जानकारी गुप्तचरों के माध्यम से पुलिस को पहले ही लग चुकी थी.
शराब की डील के बीच ही पुलिस ने परमहंस बाबा के मठिया के समीप मंगलवार की सुबह अचानक धावा बोल दिया. इस दौरान बोकारो से शराब लेकर आये डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफ्तरपुर निवासी अमर राय व झारखंड के बोकारो निवासी शराब धंधेबाज प्रितोष कुमार तथा डील की मध्यस्थता कर रहे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखदुमगंज गांव निवासी मोहन राय पुलिस के हत्थे चढ़ गये, जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक लायी गयी शराब की डील लोदीपुर चिरांद निवासी पंकज कुमार के साथ हो रही थी,
जो पुलिस को चकमा दे मौके से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार जब्त पिकअप वैन में दो अलग-अलग सीक्रेट बॉक्स बनाये गये थे, जिसमें राॅयल स्टैग अंग्रेजी शराब की 10 पेटी हाफ व एक फूल पेटी बरामद की गयी, जिसमें कुल 252 बोतल शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज उन्हें जेल भेज दिया गया. उनके बयान के आधार पर इस डील में शामिल अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें