छपरा (सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेल खंड पर स्थित बड़ा गोपाल व डुमरी जुअरा स्टेशनों के बीच एक अपराधी ने चलती ट्रेन से एक युवती को फेंक दिया. घटना शनिवार की रात को अप इंटर सिटी पैसेंजर ट्रेन की है. समस्तीपुर से सीवान जाने वाली इंटरसिटी पैसेंजर में हाजीपुर स्टेशन से सोनी साक्षी सवार हुई.
उसे छपरा कचहरी स्टेशन पर उतरना था.
ट्रेन जब बड़ा गोपाल व डुमरी जुअरा स्टेशनों के बीच गुजर रही थी, तभी एक अपराधी उसका मोबाइल छीनने लगा. विरोध करने पर लुटेरे ने युवती को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. घायल युवती को रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे गैंग मैन व ट्रैक मैन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवती छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के उतरी दहियावां टोला निवासी लालू प्रसाद यादव की पुत्री है. उसे गंभीर चोटें आयी हैं.
उसे रात में करीब 1: 45 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को युवती ने बताया कि लुटेरा हथियार से लैस था. उसने मोबाइल लूटने का प्रयास किया तो, विरोध करने लगी, लेकिन ट्रेन में सवार यात्रियों ने सहयोग नहीं किया. इसी बीच उसने ट्रेन से फेंक दिया . इस दौरान ट्रेन में उसका एक बैग रह गया था जिसे यात्रियों ने स्टेशन मास्टर को लाकर दे दिया.