Advertisement
छपरा : नैक की जांच पूरी, ग्रेड का है इंतजार
छपरा(नगर) : नैक की तीन सदस्यीय पीयर टीम ने रामजयपाल कॉलेज के निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली. टीम विजिट के बाद अब ग्रेडिंग का इंतजार है. प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम का रवैया काफी सकारात्मक रहा है. टीम में आये सदस्यों द्वारा गहनता से सभी व्यवस्थाओं का […]
छपरा(नगर) : नैक की तीन सदस्यीय पीयर टीम ने रामजयपाल कॉलेज के निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली. टीम विजिट के बाद अब ग्रेडिंग का इंतजार है. प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम का रवैया काफी सकारात्मक रहा है.
टीम में आये सदस्यों द्वारा गहनता से सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है जिसमें महाविद्यालय ने उनका पूरा सहयोग किया है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि कॉलेज को बेहतर अंकों के साथ ग्रेडिंग मिलेगी. नैक से ग्रेडिंग मिल जाने के बाद कॉलेज के उत्तरोत्तर विकास के कई मार्ग खुल जायेंगे. यूजीसी द्वारा सीधे तौर पर महाविद्यालय को योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा.
आर्ट्स, विज्ञान व वाणिज्य विभाग का हुआ निरीक्षण : नैक पीयर टीम में शामिल रीवा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो एसएन यादव, डीम विवि के कुलपति प्रो हरीश कुमार शर्मा तथा बासंती कॉलेज कोलकाता की प्राचार्य डॉ इंद्रिला गुहा ने शनिवार को कॉलेज के कला, वाणिज्य व विज्ञान विभाग का गहनता से निरीक्षण किया.
इस दौरान शिक्षकों व विभागाध्यक्षों से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी तथा कॉलेज में छात्रों की संख्या बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी. इस दौरान तीन-चार विभागों की कक्षाओं का विजिट भी टीम ने किया और छात्रों से बातचीत की. टीम ने कॉलेज के वित्त अधिकारियों व कर्मचारियों से भी लगभग एक घंटे तक बातचीत की और कार्य संस्कृति के विषय में जानकारी ली.
सांस्कृतिक गतिविधियों से हुए प्रभावित : नैक पीयर टीम के सदस्य कॉलेज में चलने वाले सांस्कृतिक गतिविधियों को देखकर काफी प्रभावित हुए. कॉलेज के एनएसएस यूनिट ने गीत, नृत्य, एकांकी आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसकी टीम ने काफी तारीफ की.
इसके साथ ही एनएसएस द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यों की भी टीम ने जानकारी ली और कैडेटों का उत्साह वर्धन किया. विदित हो कि एनएसएस यूनिट के प्रदर्शन के आधार पर भी ग्रेडिंग में अंक मिलते हैं जो काफी मायने रखता है. नैक टीम ने कॉलेज में उपलब्ध व्यवस्थाओं के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर ली है. जल्द ही ग्रेडिंग की जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement