गड़खा(सारण) : आलू निकालकर जा रहे साइकिल सवार किसान की मौत अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से मंगलवार को हो गयी. घटना बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास की है. छपरा- मुजफ्फरपुर एनएच 102 पर बैंक ऑफ इंडिया के समीप गड़खा बाजार में सड़क निर्माण की कंपनी ने एक वृद्ध को ठोकर मार दी, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी.
मृतक पथरा गांव निवासी 55 वर्षीय पुत्र राधा राय बताये जाता है. वह कोल्ड स्टोरेज आलू निकाल कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे, तभी सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये. कुछ देर बाद एंबुलेंस में लादकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.