मकेर : थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज गांव के स्व रघुनाथ सिंह का 30 वर्षीय पुत्र नमीलाल सिंह की मौत छत से गिरने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि नमीलाल रात्रि में खाना खाकर छत पर सोने चला गया, रात्रि में लघु शंका करने जगा, तो इसी दौरान दो मंजीले छत से गिर गया. रात्रि में अगल-बगल के लोग इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची, तो कोहराम मच गया. मां उमरावती देवी दहाड़ मार कर रोते हुए गिर गयी.
मृतक परिवार के साथ हरियाणा में रहता था, जिसे एक नौ साल का पुत्र एवं तीन साल की पुत्री है. तीन भाइयो में सबसे बड़ा है. दूसरा भाई विकलांग है और तीसरा पढ़ रहा है. मृतक के पिता की मृत्यु पहले हो चुकी है. परिवार में वह एकमात्र कमाऊ सदस्य था. गांव के लोग कह रहे थे कि अब कैसे परिवार भरण-पोषण होगा.