डोरीगंज (छपरा) : शराब की एक बड़ी खेप आने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस व शराब माफियाओं के बीच हुई मारपीट की घटना में नामजद डुमरी निवासी अमन कुमार को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक अमन इस मामले में आरोपित जितेंद्र सिंह का भतीजा है. इस मामले में मुन्ना सिंह व ललन सिंह पर भी पुलिस के द्वारा नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बाकी तीन अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली थी कि मीरपुर जुअरा गांव में शराब की खेप आने वाली है. सादे लिवास में एएसआई रामानंद सिंह पटेल के नेतृत्व में धंधेबाजों को पकड़ने के लिए सैफ व पुलिस बल को भेजा गया. धंधेबाज पुलिस को देख उग्र हो गये और हमला कर दिया, जिसमें पुलिस बल के जवान जख्मी हो गये. वहीं एएसआई रामानंद सिंह पटेल व सैफ के जवान को डुमरी गांव में गाली-गलौज व मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस दौरान उसी गांव के बुजुर्ग लोगों की पहल पर एएसआई को छुड़वा थाने भेजा गया. जहां से उसे दिघवारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.