छपरा(सारण) : पुलिस ने बालू का अवैध खनन तथा अवैध ढुलाई एवं भंडारण करने वालों के खिलाफ शनिवार को व्यापक रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बालू के खनन तथा भंडारण और ढुलाई करने में संलिप्त पांच लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीन मोटरबोट (नाव), लोडर और एक ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डोरीगंज घाट पर बालू का अवैध खनन तथा अवैध ढुलाई एवं भंडारण करने का कार्य चल रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें नाविक, लोडर व ट्रक-चालक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्रक व लोडर के चालक, मालिक के साथ-साथ ट्रक व लोडर पर भी मामला चलेगा. इसी तरह तीनों मोटर बोट (नाव) के मालिकों व चालकों के साथ एक नाव पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.