छपरा (सारण) : दशहरा व मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बहाल करने एवं विधि तथा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने जिले के करीब एक हजार उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है. दप्रसं की धारा 107 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है. चिह्नित उपद्रवियों तथा असामाजिक तत्वों को अनुमंडल पदाधिकारी के यहां से जमानत लेना अनिवार्य होगा. पहले चरण में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चिह्नित किये गये उपद्रवियों की संख्या एक हजार है और अभी भी उपद्रवियों तथा असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने का कार्य चल रहा है.
Advertisement
सुरक्षा का रहेगा व्यापक इंतजाम
छपरा (सारण) : दशहरा व मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बहाल करने एवं विधि तथा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने जिले के करीब एक हजार उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है. दप्रसं की धारा 107 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है. चिह्नित उपद्रवियों तथा असामाजिक […]
शांति समिति व पूजा समितियों की बैठक आयोजित : जिले के सभी थाना क्षेत्रों में दशहरा व मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए शांति समितियों की पहले चरण की बैठक हो चुकी है. पहले चरण में तीन अलग-अलग बैठकें की गयीं. पूजा समितियों के पदाधिकारियों की बैठक कर उन्हें लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया व नियमों का पालन सुनिश्चित करने की जानकारी दी गयी.
दूसरी डीजे व लाउडस्पीकर संचालकों की बैठक कर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों के पालन करने की जानकारी दी गयी और उन्हें यह चेतावनी दी गयी है कि नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. तीसरा शांति समिति की बैठक की गयी, जिसमें उपद्रवियों तथा असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस अधीक्षक को भेजा गया है.
क्या है निर्देश
सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि लाइसेंस निर्गत करने के पहले प्रतिमा स्थापित करने के लिए निर्धारित स्थान, प्रतिमा विसर्जन जुलूस के लिए निर्धारित रूट का सत्यापन करें.
थाना क्षेत्र के उपद्रवियों तथा असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें.
प्रतिमा स्थापित करने और जुलूस निकालने के लिए तिथि व समय का निर्धारण पूजा समितियों के पदाधिकारियों की बैठक कर करें.
सभी पूजा समितियों को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेने के लिए आवेदन जमा करें.
बिना लाइसेंस के प्रतिमा स्थापित करने व जुलूस निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें.
ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संचालकों के लिए सर्वोच्च न्यायालय की ओर से निर्गत आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों का पालन सुनिश्चित करें.
अग्नि शमन विभाग की ओर से जारी फायर सेफ्टी के नियमों का पालन सुनिश्चित करें.
क्या कहते हैं अधिकारी
दशहरा व मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बहाल करने
के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. सभी थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर ली गयी है और करीब एक हजार उपद्रवियों तथा असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है.
हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement