गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्तौल बरामद
Advertisement
बाइकों के साथ तीन अपराधी धराये
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्तौल बरामद छपरा (सारण) : जिले के दरियापुर थाना की पुलिस ने तीन अपराधियों को लूट व चोरी की पांच बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया है और अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्तौल भी बरामद की गयी है. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने नगर थाने में […]
छपरा (सारण) : जिले के दरियापुर थाना की पुलिस ने तीन अपराधियों को लूट व चोरी की पांच बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया है और अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्तौल भी बरामद की गयी है. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने नगर थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को कहीं. उन्होंने बताया कि दरियापुर थाने की पुलिस दरियापुर-नयागांव पथ पर बेला रेल चक्का कारखाना के पास वाहन जांच कर रही थी. वाहन जांच अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष श्रीचरण राम कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को देखकर एक युवक बाइक के साथ भागने लगा. भागने के क्रम में वह गिर पड़ा.
उसका पीछा कर रही पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गये युवक की तलाशी ली गयी, तो उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद की गयी. पूछताछ करने पर यह बात भी सामने आयी कि उसके पास जो मोटरसाइकिल है, वह लूट की है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया तथा बाइक को जब्त कर लिया. गिरफ्तार अपराधी मढ़ौरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का पुत्र दीपू कुमार है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को बताया कि वह बाइक लूट-चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है और पांच-पांच हजार रुपये में चोरी व लूट की बाइकों को बेच देता है. वह दरियापुर थाना क्षेत्र के सामनचक गांव में रामअयोध्या राय के पुत्र दारोगा राय से चोरी की एक बाइक पांच हजार रुपये में बेची थी, जिसका 1500 रुपये बकाया था. बकाया राशि वसूली करने सामनचक गया था. सामनचक में छापेमारी कर पुलिस ने लूट व चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दीपू कुमार ने ही बताया कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के पूरबी बलुआ गांव के भीखम राय के पुत्र साहिल कुमार को भी चोरी व लूट की दो बाइकें बेची हैं. पुलिस साहिल कुमार के घर पर छापेमारी कर लूट व चोरी की दो बाइकों के साथ साहिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद पांच में से दो मोटरसाइकिलों की पहचान हो चुकी है, जिसमें नगर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय परिसर से 11 सितंबर को चुरायी गयी एक मोटर साइकिल तथा 13 सितंबर को एसडीओ कार्यालय परिसर से चुरायी गयी एक मोटर साइकिल शामिल है.
पुरस्कृत होंगे पुलिस पदाधिकारी : पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस के लिए यह काफी महत्वपूर्ण उपलब्धि है. अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. बाइक चोरी के मामले में तीन बार दीपू जेल जा चुका है और चौथी बार फिर पकड़ा गया है. वह बाइक चोर व लूटेरा गिरोह का मास्टर माइंड है. उसे परसा, मढ़ौरा और नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके अपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है. अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल का काल डिटेल्स निकाल कर पुलिस जांच कर रही है.
नोट. फोटो नंबर 16 सीएचपी 6 व 7 है. कैप्सन होगा- गिरफ्तारी की जानकारी देते एसपी व
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement