कार्रवाई. साढ़े चार करोड़ रुपये के चावल गबन का मामला
Advertisement
अब पैक्स अध्यक्षों से होगी वसूली
कार्रवाई. साढ़े चार करोड़ रुपये के चावल गबन का मामला छपरा (सदर) : जिला सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार जिले के 32 पैक्सों के अध्यक्षों द्वारा लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये के सीएमआर एसएफसी में जमा नहीं कर बाजार में बेचकर राशि को गबन कर लेने के मामले को विभागीय निबंधक के निर्देश के आलोक में […]
छपरा (सदर) : जिला सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार जिले के 32 पैक्सों के अध्यक्षों द्वारा लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये के सीएमआर एसएफसी में जमा नहीं कर बाजार में बेचकर राशि को गबन कर लेने के मामले को विभागीय निबंधक के निर्देश के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने राशि वसूली तथा इन पैक्सों को सुपरसीड करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. डीसीओ नेसार अहमद ने संबंधित 32 पैक्सों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को प्रेषित पत्र में लिखा है
कि साढ़े चार करोड़ रुपये के चावल बेचकर राशि गबन करने वाले इन दो व्यापार मंडलों एवं 30 पैक्स अध्यक्षों से राशि वसूलने के लिए जिला नीलाम पत्र वाद की कार्रवाई करने के साथ-साथ इन सभी कोऑपरेटिव समितियों को बिहार सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1935 यथा संशोधित धारा 41 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई हेतु प्रस्ताव समर्पित करना सुनिश्चित करें, जिससे सरकारी प्रावधानों के तहत इन पैक्स अध्यक्षों एवं व्यापार मंडल के अध्यक्षों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सके.
इन व्यापार मंडलों एवं पैक्स के अध्यक्षों पर दर्ज होगा नीलाम पत्र वाद : जिला सहकारिता पदाधिकारी के पत्र के अनुसार खरीफ विपनन मौसम 2016-17 के अंतर्गत सीएमआर की राशि गबन करने वाले इन 16 व्यापार मंडलों एवं पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद नीलाम पत्र दाखिल करने तथा सुपरसीड करने की कार्रवाई की जायेगी, जिससे एक ओर जहां इनके द्वारा गबन की गयी राशि की वसूली हो सके. साथ ही भविष्य में ये पैक्स के पदाधिकारी कोई भी व्यवसाय नहीं कर सके. इनमें व्यापार मंडल गड़खा, तरैया, मांझी प्रखंड के पैक्स बरेजा, मरहा, एकमा प्रखंड के देवपुरा, बलिया, रसूलपुर, बनियापुर प्रखंड के मनिकपुरा, कराह, गोआ पिपरपाती, जलालपुर प्रखंड के नवादा, पानापुर प्रखंड के कोंध, मशरक प्रखंड के डुमरसन, मढ़ौरा प्रखंड के इसरौली, अमनौर प्रखंड के हुस्सेपुर तथा गड़खा प्रखंड के महमदपुर पैक्स अध्यक्ष शामिल हैं. इसके अलावा लगभग डेढ़ करोड़ रुपये कैश क्रेडिट की राशि नहीं लौटाने वाले 16 पैक्स अध्यक्षों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दाखिल करने के लिए डीसीओ राज्य सहकारी बैंक के प्रबंधक को लिखा है. जिला सहकारिता विभाग के कार्यालय के आदेश के बाद संबंधित पैक्स एवं व्यापार मंडल अध्यक्षों ने हड़कंप मचा हुआ है.
अब सहकारी समितियों के परिवहन व्यय, कमीशन या अन्य खर्च का भुगतान करेगा बैंक : जिला सहकारिता पदाधिकारी ने राज्य सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखा है, जिसमें खरीफ मौसम 2016-17 में धान अधिप्राप्त समितियों को परिवहन व्यय तथा अन्य खर्च व कमीशन के राशि के भुगतान की जिम्मेदारी होगी. पूर्व में जिला सहकारिता पदाधिकारी के जिम्मे अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के कारण पैक्स अध्यक्षों को कमीशन, परिवहन या अन्य खर्च के मद में प्रति क्विंटल 182 रुपये के हिसाब से मिलने वाली राशि का भुगतान राज्य सहकारिता बैंक करेगा.
सुपरसीड करने के लिए डीसीओ ने संबंधित बीसीओ से मांगा प्रस्ताव
विभाग के कड़े रुख से पैक्स अध्यक्षों में हड़कंप
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सीएमआर का चावल एसएफसी को आपूर्ति करने के बदले खुले बाजार में बेचने तथा राशि को गबन करने वाले दो व्यापार मंडल तथा 32 पैक्स अध्यक्षों के विरुद्ध 4.50 करोड़ रुपये के राशि गबन के प्राथमिकी के बाद अब इनके विरुद्ध राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में राशि वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर करने तथा इन व्यापार मंडल व पैक्स को सुपरसीड करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.
नेसार अहमद, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement