हादसा . नगरा के बाड़ी धोबवल व परसा के बिशुनपुरा की घटना
नगरा : प्रखंड के क्षेत्र के बाड़ी धोबवल गांव में बुधवार को प्रदीप महतो के घर में अचानक आग लग जाने से लगभग डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. गृहस्वामी ने बताया कि बुधवार की रात्रि घर में अचानक आग लग गयी. आग कैसे लगा, मालूम नहीं है. ग्रामीणों के सहयोग से आनन फानन में आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग देखते ही देखते ही पूरा घर धू-धू कर जलने लगा. इस दौरान घर में रखे नकद कई हजार रुपये, कपड़े, बरतन, जेवरात, धान, चावल, गेहूं सहित लगभग डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
बताया जाता है कि घर में अचानक आग लग गयी, आग इतनी तेज थी कि पल भर में ही लाखों का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार के सामने रोजी रोटी और छत का संकट खड़ा हो गया है. आग इतनी तेज थी कि किसी तरह से गृहस्वामी अपनी जान बचायी. ग्रामीणों ने किसी तरह आग को काबू में किया, लेकिन इस आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घर में रखे सामान जलने से घर की माली स्थिति खराब हो गयी है. परिजनों ने बताया कि जमीन बिक्री हुआ था, जिसका पैसा तीन लाख रुपय भी घर में रखे हुए थे, जो जलकर राख हो गया. वहीं गृहस्वामी सीओ को लिखित आवेदन दिये है. पंचायत के मुखिया को जानकारी मिलते ही परिजनों के घर पहुंचे व मदद का भरोसा दिया.
