11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने विभिन्न जगहों से 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

एसएसपी विनीत कुमार के निर्देश पर बीते 24 घंटे में पुलिस ने अभियान चलाकर कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

छपरा. एसएसपी विनीत कुमार के निर्देश पर बीते 24 घंटे में पुलिस ने अभियान चलाकर कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अवैध शराब एवं अन्य सामग्री भी जब्त की गयी है. पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार अभियान के तहत शराब सेवन के मामले में 13 अभियुक्त, वारंट के आधार पर एक अभियुक्त, शराब कारोबार में संलिप्त आठ अभियुक्त, आर्म्स एक्ट में एक अभियुक्त, पुलिस पर हमला के मामले में दो अभियुक्त, खनन से जुड़े एक अभियुक्त तथा अन्य कांडों में चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 5605.695 लीटर शराब बरामद की गयी. जिसमें 165 लीटर देशी शराब एवं 5440.695 लीटर विदेशी शराब शामिल है. इसके अलावा एक बाइक, एक ट्रक, दो मोबाइल फोन, एक जीपीएस मशीन, एक ट्रैक्टर, एक स्कूटी एवं एक डीआई फास्टैग भी जब्त किया गया है. वहीं अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा को लेकर की गयी कार्रवाई में 47 वाहनों से एक लाख चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने लिए ऐसे अभियान लगातार आगे भी जारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel