रिविलगंज. सेमरिया स्थित श्रीनाथ बाबा सरयू नदी घाट पर मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को हजारों से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया. सुबह से ही घाटों पर भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी, जो दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गयी. रिविलगंज प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए थे. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया. नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई सामाजिक संगठनों द्वारा खिचड़ी और दही चुरा भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर जहाजघाट, थाना घाट, रिविलगंज बाजार घाट, महर्षि गौतम ऋषि मंदिर घाट आदि रिवीलगंज के घंटों पर श्रद्धालुओं की स्नान करने को लेकर काफी भीड़ रहा. इस मौके पर उपस्थित रिविलगंज मंडल अध्यक्ष भाजपा धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रशासन द्वारा घाट पर पुख्ता इंतजाम किया गया था. साथ ही पुलिस बल भी मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

