घटना एकमा प्रखंड के परसा गढ़ बाजार के नयका टोला की है
Advertisement
मिस्त्री की मौत से परिजनों में कोहराम
घटना एकमा प्रखंड के परसा गढ़ बाजार के नयका टोला की है एकमा : शेहरा बांधने से पहले ही काल के गाल में समा गया बिजली मिस्त्री. घटना एकमा प्रखंड के परसा गढ़ बाजार के नयका टोला की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जान मोहम्मद अपने घर पर ही बिजली का काम कर रहा था […]
एकमा : शेहरा बांधने से पहले ही काल के गाल में समा गया बिजली मिस्त्री. घटना एकमा प्रखंड के परसा गढ़ बाजार के नयका टोला की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जान मोहम्मद अपने घर पर ही बिजली का काम कर रहा था कि एकाएक बिजली के करेंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि जान मोहम्मद मांझी फीडर में संविदा पर बहाली हुई थी. इसकी शादी 09 जुलाई 17 को टेकनिवास में होनी तय थी.
जान मोहम्मद (21) दो भाइयों में सबसे बड़ा था. छोटा भाई सुलतान दिल्ली में नौकरी करता है. मौके पर मांझी जेइ नरेंद्र कुमार सिंह और एकमा जेइ गौतम कुमार पहुंच कर पीड़ित परिवार का ढाढ़स बंधाया और सरकार के तरफ से हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. घटना सूचना मिलते ही एकमा तथा मांझी के संविदा पर बहाल सभी कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement