26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

saran news. भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे की मदद को उतरे जिला पुलिस के 100 से अधिक जवान

8000 से अधिक यात्रियों को महाकुंभ के लिए विभिन्न ट्रेनों से किया गया रवाना, सोमवार से शुरू हुआ टिकट चेकिंग अभियान, 2000 से अधिक बेटिकट प्लेटफार्म से निकाले गये बाहर

छपरा. महाकुंभ स्नान के लिए छपरा जंक्शन के विभिन्न ट्रेनों से जाने के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे के साथ जिला पुलिस के जवान भी जुट गए. इससे रेलवे को तो सहूलियत हुई ही, लगभग 8000 यात्रियों को कुंभ क्षेत्र भेजने में छपरा जंक्शन के रेलवे के अधिकारी भी सफल हो गये. जिला पुलिस की ओर से लगभग 100 पुलिस के जवान सहायता को पहुंचे थे. सिविल पुलिस और प्रशासनिक मदद पाने के बाद रेलवे के अधिकारी गदगद दिखे. इन सब में सबसे बड़ी बात यह रही की सभी यात्रियों को टिकट लेकर ही यात्रा करने के लिए प्रेरित किया गया.

आरपीएफ ने पत्र से पुलिस को स्थिति से कराया अवगत, सहायता मांगी

रविवार को छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर हजारों की संख्या में कुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या देख रेल अधिकारियों के होश उड़ गए. इसके बाद आरपीएफ के इंस्पेक्टर समय सिंह ने भगवान बाजार थाना अध्यक्ष और नगर थाना अध्यक्ष को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया और पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराने की अपील की. मामला जिले के बड़े अधिकारियों के पास गया. डीएम और एसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए काफी संख्या में पुलिस बल अधिकारियों के साथ उपलब्ध करा दिया, जिसका फायदा रेलवे को मिला. रेल अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन से 26 तक सहयोग मिलेगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है.

आपात स्थिति को देखते हुए खुलवायी गयी कैंसिल की गयीं दो ट्रेनें

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कैंसिल की गयी दो स्पेशल ट्रेनों को रेलवे के अधिकारियों ने देर शाम में खुलवाया और करीब 8000 से अधिक यात्रियों को कुंभ के लिए रवाना किया. इस दौरान सभी यात्रियों को टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की गयी. जिन्होंने टिकट नहीं लिया था, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया.

सोमवार को चला सघन टिकट चेकिंग अभियान

छपरा जंक्शन पर सोमवार को भी काफी संख्या में कुंभ जाने के लिए यात्री पहुंचे थे. रेलवे पहले से ही तैयार था. रेल अधिकारियों ने कमर्शियल अधिकारियों से बात कर टिकट चेकिंग अभियान को सघन बनाया. आधा दर्जन टिकट निरीक्षक और एक दर्जन से अधिक आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी सोमवार को टिकट चेकिंग अभियान को शुरू किया. टिकट चेकिंग अभियान शुरू होते हैं 2000 से अधिक यात्री जंक्शन से बाहर निकल गए. यह सब बिना टिकट वाले यात्री थे. दोबारा इन्होंने टिकट कटाई और शाम को यात्रा पूरा किया.

क्या कहते हैं अधिकारी

भीड़ कंट्रोल के लिए सिविल प्रशासन की ओर से काफी संख्या में पुलिस बल मिले हैं, जिससे रेलवे को काफी मदद हुई है. आगे भी मदद मिलने की उम्मीद है. रविवार को काफी भीड़ थी लेकिन स्थिति नियंत्रण में रही.

समय सिंह, इंस्पेक्टर, आरपीएफ

यात्रियों से यही अपील है कि वह टिकट लेकर ही यात्रा करें. बिना टिकट यात्रा अपराध है. यात्रा के दौरान संयम बरते. छपरा जंक्शन पर सभी प्रकार की यात्री सुविधा बहाल है, किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है.

गणेश प्रसाद यादव, डीसीआइ, छपरा जंक्शन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें