12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:मांगों को लेकर बच्चा व परिवार समेत धरना पर बैठी जिप सदस्य

जिला परिषद कार्यालय पर मांगों को लेकर बच्चा व परिवार समेत जिला परिषद सदस्य जिला परिषद कार्यालय पर धरना पर बैठे गये हैं.

Samastipur News:समस्तीपुर : जिला परिषद कार्यालय पर मांगों को लेकर बच्चा व परिवार समेत जिला परिषद सदस्य जिला परिषद कार्यालय पर धरना पर बैठे गये हैं. बच्चा व परिवार के साथ धरना पर बैठी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 42 की सदस्य अमिता कुमारी है. कहा है कि उनके क्षेत्र संख्या 42 रोसड़ा में वित्तीय वर्ष 2021-22 से अब तक अध्यक्ष, अनुबंध वाले कनीय अभियंता कमलेन्दु भूषण, अध्यक्ष के निजी सचिव कन्हैया कुमार व अध्यक्ष के बिचौलिया के द्वारा दलित महिला पार्षद समझकर योजनाओं में छेड़छाड़ किया जाता है. उनके साथ भेदभाव कर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. इस सन्दर्भ में उनके द्वारा लिखित और मौखिक रूप से कई बार आवेदन दिया गया कि योजनाओं में छेड़छाड़ की जा रही है. दूसरे क्षेत्र का योजना उनके क्षेत्र में दे दिया जाता है. ऐसा तीन बार उनके साथ हो चुका है. उनके क्षेत्र में वर्ष 2021 से अबतक तक मात्र तीन योजनाओं का क्रियान्वयन हुआ है. जिला परिषद समस्तीपुर में 20 प्रखंड एवं 51 जिला पार्षद क्षेत्र है, कुछ क्षेत्रों को छोड़ कर शेष क्षेत्रों में करोड़-करोड़ राशि की योजना दी गयी है. लेकिन उनके क्षेत्र में मात्र तीन योजना ही दी गयी है. जिला परिषद समस्तीपुर में विभिन्न योजना मद की राशि को नियमानुसार 51 क्षेत्रों में एक समान रूप से खर्च करने का प्रावधान निहित है, लेकिन योजना मदों की राशि की उक्त व्यक्तियों के द्वारा ऐच्छिक क्षेत्रों में खर्च किया जाता है, इसकी जांच करायी जाये. उन्होंने और अन्य जिला पार्षदों ने कई बार जिला परिषद की सामान्य बैठकों में अपनी समस्याओं को रखा लेकिन उनकी समस्याओं की बैठक की कार्यवाही में नहीं लिया गया. न ही उनके क्षेत्रों में समान रूप से योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया. बैठक में उन्हें अपमानित किया गया. वर्ष 2021 से अद्यतन तक सदन में आवाज उठायी की योजना मद की सभी राशि को समान रूप से 51 क्षेत्रों में खर्च किया जाये, ताकि जिले के सभी क्षेत्रों और प्रखंडों का विकास एक समान हो सकें. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर उन्हें प्रताड़ित व अपमानित किया गया. उनके आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर उसे फेंक दिया गया. सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि अनुबंध पर बहाल कनीय अभियंता पद पर नहीं रहे, लेकिन इनसे कार्य किस परिस्थिति में लिया जा रहा है.जिन-जिन क्षेत्रों में योजनाओं का क्रियान्वयन कम कम कराया गया, उस-उस क्षेत्रों में भरपाई की जाये, ताकि सभी क्षेत्रों का विकास एक समान हो सके. धरना में जिला परिषद के सदस्य अमिता कुमारी के साथ उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर, मो. अजहर आलम, अरुण कुमार, ममता कुमारी आदि भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel