समस्तीपुर : 12554 वैशाली एक्सप्रेस में सोमवार की देर शाम ट्रेन से उतरने के क्रम में एक महिला की जान आफत में आ गई. सुरक्षा में तैनात उप निरीक्षक विवेक कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला की जान बचाई. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म संख्या चार पर ट्रेन आई थी. इस दौरान स्लीपर कोच से उक्त महिला उतर रही थी. भीड़भाड़ अधिक होने के कारण प्लेटफार्म रैंप और ट्रेन के बीच में महिला अचानक गिर गई और फंस गई. इसको देखकर आसपास खलबली मच गई. वहीं ड्यूटी पर विवेक कुमार ने जब घटना को देखा तो वह तुरंत दौड़ पड़े और महिला को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच से बाहर सुरक्षित निकाला. हालांकि, महिला कुछ बताएं बगैर स्टेशन से बाहर निकल गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है