बिथान. नल-जल योजना इन दिनों बिथान बाजार के लोगों के लिए राहत से ज्यादा परेशानी का कारण बन गई है. लंबे इंतजार के बाद जब बाजार क्षेत्र में नल से पानी की सप्लाई शुरू हुई तो इसके साथ ही जगह-जगह पाइप लीक की समस्या भी सामने आ गई. इससे न केवल पानी की बर्बादी हो रही है, बल्कि बाजार के मुख्य सड़क पर लगातार जलजमाव से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो दिनों से स्थिति और भी गंभीर हो गई है. नल और पाइपलाइन में कई जगह लीक होने के कारण बिथान बाजार की मुख्य सड़क पर पानी जमा हो गया है. इससे बाजार आने-जाने वाले लोग, दुकानदार, वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय दुकानदार बताते हैं कि सुबह से शाम तक सड़क पर पानी भरा रहने से व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. पैदल चलने वालों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. बाजार खरीदारी के लिए आने वाले आसपास के गांवों के लोग भी नाराज हैं. उनकी शिकायत है कि बिथान बाजार में आये दिन सड़क पर पानी भरा रहने से माहौल गंदा हो जाता है. लोग कहते हैं कि जब नल की सप्लाई बंद रहती है तब कई दिनों तक पानी नहीं आता और जब जलापूर्ति होती है तो पाइपलाइन फटने और लीक की समस्या के कारण सारा पानी सड़क पर बह जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग को अविलंब इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए. लगातार लीक हो रही पाइपलाइन को दुरुस्त नहीं किया गया तो स्थिति और बदतर हो सकती है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द मरम्मत कार्य कर जलजमाव की समस्या को दूर किया जाए, ताकि बाजार का सामान्य आवागमन और व्यापार सुचारू रूप से चल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

