Samastipur News:रोसड़ा : अनुमंडल मुख्यालय से बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर पूरे शहर में साइकिल रैली निकाली गई. लोकतांत्रिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाई. यह रैली लोहिया नगर, सिनेमा चौक, महावीर चौक एवं ब्लॉक रोड होते हुए पुनः अनुमंडल मुख्यालय पर आकर संपन्न हुई. रैली में रोसड़ा के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. बालिका उमा विद्यालय, प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल एवं रोसड़ा उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथों में जागरूकता संदेश लिए पूरे नगर में जनजागरण फैलाया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य इन्हीं बच्चों के हाथों में है. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर नागरिक को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए. यह रैली उसी दिशा में एक सशक्त कदम है. इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है. यह कार्यक्रम एसवीईईपी ऐक्टिविटी के अंतर्गत मतदाताओं के मतों के महत्व एवं सक्रिय सहभागिता को दर्शाया गया है. इस साइकिल रैली में आयोजन में उप निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार, सीओ वंदना कुमारी, बीईओ अखिलेश्वर प्रसाद, एचएम अमरनाथ झा, मुकेश कुमार राय, दिलीप कुमार राय, इंद्रेश चौधरी, सौरभ कुमार, सुमन कुमार, श्रवण कुमार राउत, राजा ठाकुर, राजू कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है