21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कई एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों को मिला नया ठहराव, इन रूटों के यात्रियों को होगा बड़ा फायदा

Bihar Train News: यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए रेल मंत्रालय ने बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत कई ट्रेनों के लिए नए स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की स्वीकृति दी है. इन ठहरावों के शुरू होने से स्थानीय यात्रियों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में बहुत आसानी होगी.

Train News: यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए रेल मंत्रालय ने बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत कई ट्रेनों के लिए नए स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की स्वीकृति दी है. इन ठहरावों के शुरू होने से स्थानीय यात्रियों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में बहुत आसानी होगी. साथ ही निकटवर्ती इलाकों के लोगों को रेल सेवा का अधिक लाभ मिलेगा.

शुरू हुआ ठहराव

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू एक्सप्रेस और नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू एक्सप्रेस का ठहराव 12 सितंबर से परसा नगर हाल्ट पर शुरू किया जा रहा है. ठीक इसी तरह, कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का 15 सितंबर से और दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का 13 सितंबर से सगौली स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.

लंबे समय की मांग

मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों की लंबे समय से उठ रही मांग को ध्यान में रखते हुए, जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस का ठहराव मधुबनी स्टेशन पर स्वीकृत किया गया है. वहीं, जयनगर-रक्सौल डेमू ट्रेन अब रीगा और कमतौल स्टेशनों पर भी 12 सितंबर से ठहरेगी.

इसके अलावा  दरभंगा जिले के यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए 12 सितंबर से दरभंगा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस और पटना-दरभंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव जोगियारा स्टेशन पर शुरू किया जाएगा.

दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस

दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस और गोमतीनगर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव भी 13 और 14 सितंबर से जोगियारा पर किया जाएगा. साथ ही पश्चिम चंपारण और आसपास के यात्रियों की सुविधा के लिए गांधीधाम-भागलपुर विशेष ट्रेन तथा भागलपुर-गांधीधाम विशेष ट्रेन का ठहराव बगहा स्टेशन पर 14 और 15 सितंबर से प्रभावी किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

समय की होगी बचत

रेलवे का कहना है कि इन ठहरावों से समस्तीपुर मंडल के विभिन्न हिस्सों जैसे दरभंगा, मधुबनी, रीगा, कमतौल, सगौली, परसा नगर हॉल्ट और बगहा के यात्रियों को सीधा फायदा होगा. रेलवे के इस कदम से न केवल क्षेत्रीय यात्रियों का समय बचेगा बल्कि रेल सेवाओं का उपयोग भी और अधिक सुविधाजनक होगा.

इसे भी पढ़ें: PM Bihar Visit: पीएम मोदी के दौरे को लेकर इस दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, यहां देखें रूट चार्ट

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel