PM Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया दौरे पर रहेंगे. इस दिन वह एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद सीसाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. इसको लेकर ट्रैफिक रूट चार्ट जारी किया गया है.
13 से 15 सितंबर तक की ट्रैफिक व्यवस्था
इस कड़ी में 13 सितंबर की रात 12 बजे से लेकर 15 सितंबर रात 10 बजे तक पूर्णिया जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर भारी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, 14 सितंबर की रात 12 बजे से लेकर 15 सितंबर रात 10 बजे तक बाहर से पूर्णिया आने वाली यात्री बसों पर भी रोक रहेगी. इसके अलावा 14 सितंबर शाम 7 बजे से 15 सितंबर रात 10 बजे तक पूर्णिया की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद की जाएगी.
इन रूटों पर रहेगी पाबंदी
- NH-231 (सहरसा मार्ग) – बनमनखी से आगे पूर्णिया की तरफ जाने वाली सभी व्यावसायिक मालवाहक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
- SH-65 (धमदाहा मार्ग) – मीरगंज से आगे पूर्णिया की तरफ ट्रक जैसे भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है.
- SH-99 (अमौर मार्ग) – अमौर से बायसी की तरफ आने वाले मालवाहक वाहन की नो एंट्री रहेगी.
- SH-60 (कसबा मार्ग) – इस मार्ग पर सभी व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
- NH-131(A) (कटिहार मार्ग) – रौतारा टोल प्लाजा से आगे पूर्णिया की तरफ ट्रक प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
वैकल्पिक मार्ग
अररिया से किशनगंज जाने वाले वाहन चालक इन वैकल्पिक रूट का उपयोग कर सकेंगे.
- बायसी-डगरूआ से कटिहार-भागलपुर जाने वाले वाहन बेलगच्छी चौक-चांदपुर-कदवा रूट से होकर जा सकेंगे.
- कटिहार से अररिया जाने वाले वाहन कोढ़ा-कुर्सेला-सरसी-रानीगंज मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे.
- अररिया, सुपौल से आने वाले यात्री रानीगंज-सरसी/श्रीनगर होते हुए पूर्णिया में शहर आ सकेंगे.
सभा में आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था
- बस पार्किंग- बरसोनी टोल प्लाजा, मैक्स-07 हॉस्पिटल के पास, नेशनल हाईवे-27 के सर्विस लेन में बस की पार्किंग कर सकते हैं.
- छोटे वाहन पार्किंग- गुलाबबाग मंडी, स्टील प्लांट कैंपस, केडिया कैंपस, काठपुल के पास और अन्य निर्धारित जगहों पर छोटे वाहन पार्क किए जा सकेंगे. यहां वाहन पार्क कर लोगों को सभा स्थल तक पैदल जाना होगा.
- पीएम के कार्यक्रम को लेकर अहम सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.
- कार्यक्रम को लेकर अहम सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.
सभा वाले दिन विशेष व्यवस्था
- 15 सितंबर को सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक जीरोमाइल गोलंबर से काठपुल तक किसी भी वाहन का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है.
- कटिहार मोड़ से सनौली चौक होते हुए जीरोमाइल तक सिर्फ सभा में शामिल होने वाले लोगों के वाहन ही जा सकते हैं.
- सभास्थल के आसपास ठहराव और पार्किंग पूरी तरह वर्जित किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लोगों से सहयोग की अपील
ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल के अनुसार लोगों को थोड़ी असुविधा जरूर होगी, लेकिन ये व्यवस्था सुरक्षा और यातायात सुचारु रखने के लिए की गई है. लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील है.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी हैंडल से बिहार में विस्फोट की धमकी, लिखा- रोक सकें तो रोक लें

