Samsatipur : समस्तीपुर . उत्पाद विभाग की टीम ने समकालीन अभियान के दौरान संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर अलग अलग स्थान से भारी मात्रा में शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार रात गुप्त सूचना के आधार पर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान सिंघिया घाट गांव के वार्ड 08 निवासी वासुदेव महतो के पुत्र सुनील कुमार महतो के रुप में बताई गई है. उक्त् आरोपित के पास से पुलिस ने अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड के कुल 47. 70 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को मथुरापुर थाना क्षेत्र के सारी गांव स्थित बाबा पोखर के समीप बाइक पर लदे अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपितों की पहचान हसनपुर थानाक्षेत्र के मंगलगढ़ गांव के वार्ड 5 निवासी सुरेन्द्र यादव के पुत्र हरिकिशन कुमार और बिथाना थानाक्षेत्र के बिथान गांव निवासी सत्यनारायण यादव के पुत्र नीरज कुमार के रुप में बताई गई है. उक्त दोनों आरोपितों के पास से पुलिस ने अंंग्रेजी शराब के 48 ट्रेटा पैक बरामद किया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से अंग्रेजी शराब के साथ बाइक भी जब्त कर लिया. उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध उत्पाद थाना में उत्पाद अधीनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पकड़े गए आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है