22.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से अलग-अलग बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई थी.

सरायरंजन . थाना क्षेत्र के भगवतपुर स्थित छज्जा चौक के समीप एनएच 322 पर सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से अलग-अलग बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई थी. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. मृतकों में एक युवक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा पंचायत अंतर्गत ब्रह्मवाना गांव निवासी स्व. नवल दास के पुत्र सुजीत कुमार दास (22) एवं उजियारपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी निवासी प्रहलादी सहनी के पुत्र कैलाश सहनी (35) के रूप में की गई. वहीं एक अन्य घायल की पहचान मृतक कैलाश सहनी के रिश्तेदार अजीत सहनी (30) के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया गया है कि ब्रह्मवाना निवासी सुजीत कुमार अपनी बाइक से महनार स्थित अपनी बहन से मिलने जा रहा था. एक दूसरी बाइक पर लखनीपुर महेशपट्टी निवासी दो युवक भी जा रहे थे. सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर स्थित छज्जा चौक के समीप एनएच 28 पर एक अज्ञात वाहन ने ओवरटेक कर दोनों बाइक सवार को कुचल दिया और भाग निकला. इस सड़क हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरे ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. जबकि तीसरे युवक को गंभीरावस्था में पटना रेफर किया गया. इधर, मृतक सुजीत कुमार का शव उसके पैतृक घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक पेंटर का काम करता था. इस घटना को लेकर मृतक की मां नंदिनी देवी, चाचा पांचू दास, प्रकाश दास, अखिलेश दास, शिवजी दास के अलावा मृतक के भाई अमरजीत कुमार, बहन पिंकी कुमारी, रुबी कुमारी, रानी कुमारी, मनीषा कुमारी का रोते-रोते बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें