Samastipur News:समस्तीपुर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस अवसर राष्ट्र ध्वज तिरंगा शान से लहरायेगा. स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम शहर के पटेल मैदान में होगा. इसको लेकर पटेल मैदान व रास्ते की साफ-सफाई करायी गयी है. पटेल मैदान के पश्चिम दिशा में बने मंच को सजाया गया है. इसी जगह से परेड की सलामी ली जायेगी और झंडोत्तोलन किया जायेगा. मंच के सामने परेड स्थल की बैरिकेटिंग करायी गयी है. सुरक्षा को लेकर गेट सहित कई जगहों पर पुलिस की तैनाती की जायेगी. परेड में जिला सशस्त्र बल, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट व गाइड भाग लेंगे. परेड को लेकर लगातार अभ्यास जारी था. बुधवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा परेड के फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया गया. स्वतंत्रता दिवस समाराेह पर संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. जिले के शिक्षण संस्थानों, सभी सरकारी कार्यालयों, महादलित बस्ती में झंडोत्तोलन किया जायेगा. जिले में इस अवसर में जगह-जगह कई कार्यक्रम होंगे. मुख्य कार्यक्रम स्थल पटेल मैदान में सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. समाहरणालय में सुबह 9:20 बजे झंडोत्तोलन होगा. डीआरडीए में सुबह 9:40 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. सदर अनुमंडल कार्यालय पर सुबह 9:45 बजे झंडोत्तोलन होगा. प्रेस क्लब पर सुबह 10.15 बजे झंडोत्तोलन होगा. महादलित टोल में मध्याह्न 12 बजे झंडोत्तोलन होगा. सांस्कृतिक कार्य का आयोजन शाम बजे कर्पूरी सभागार में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

