Samastipur News:समस्तीपुर : प्रेस क्लब में शुक्रवार को बाढ़ व सुखाड़ को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये जेई सुशांत शर्मा व उजियारपुर के सहायक अभियंता रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि बाढ़ व सुखाड़ को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पूरी तरह तैयार है. बताया गया कि जिले में दो हजार चापाकल की मरम्मत करायी गयी है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पास सात टैंकर उपलब्ध है. वहीं पशुओं के लिये तीन कैटल ट्रैम उपलब्ध है.जो सरायरंजन, पूसा तथा पूसा प्रखंड में है. जिले का तीन प्रखंड बाढ़ प्रभावित है. बाढ़ के कारण कोई भी योजना बंद नहीं है. बाढ़ प्रभावित तीनों प्रखंडों में छह चापाकल और छह शौचालय का निर्माण कराया गया है. इसमें रासपुर पतसिया में तीन शौचालय और तीन चापाकल, मोहनपुर में दो चापाकल और दो शौचालय तथा विद्यापतिनगर प्रखंड में एक शौचालय तथा एक चापाकल बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में दिये गये हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिये 50 शौचालय और 50 चापाकल का प्राक्कलन तैयार है. जिन क्षेत्रों में जरूरत होगी वहां शौचलय व चापाकल दिये जायेंगे. गंगा नदी की बाढ़ से मोहिउद्दीननगर और मोहनपुर प्रखंड प्रभावित है. वहीं बाया नदी की बाढ़ से विद्यापतिनगर प्रखंड प्रभावित है. रासपुर पतसिया पूर्वी व पश्चिमी में बाढ़ के कारण लोग रासपुर पतसिया बांध पर पलायन करके आ गये हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिये पतसिया बांध पर दो शौचालय और दो चापाकल तत्काल लगा दिये गये हैं. बाया नदी की बाढ़ से विद्यापतिनगर प्रखंड का मउ धनेशपुर और बालकृष्णपुर प्रभावित है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों को दूषित पानी का सेवन नहीं करना पड़े इसका पूरा ख्याल विभाग के द्वारा रखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

