19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध परिस्थिति में चिमनी भट्ठा के गड्ढे से किशोर का शव बरामद

थाना क्षेत्र की सिमरिया भिंडी पंचायत के सिमरिया गांव में 13 वर्षीय किशोर की संदिग्ध स्थिति में गड्ढे से पानी में तैरता शव बरामद हुआ है.

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र की सिमरिया भिंडी पंचायत के सिमरिया गांव में 13 वर्षीय किशोर की संदिग्ध स्थिति में गड्ढे से पानी में तैरता शव बरामद हुआ है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम सिमरिया भिंडी गांव के जितेंद्र दास का 13 साल का पुत्र सन्नी कुमार घर से शाम चार बजे खेलने निकल गया. शाम सात बजे तक घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो गांव के ही एक चिमनी भठ्ठे के पीछे खोजने के क्रम में किशोर का टीशर्ट व अन्य कपड़े इधर-उधर फेंका हुआ पाया. जिसे देखते ही परिजनों ने किशोर का ही कपड़ा होने की बात बतायी. परिजनों को अनहोनी की आशंका से परिजन व्याकुल हो गये. जिसके बाद काफी खोजबीन की तो भट्ठे के समीप जेसीबी से खोदे हुए गढ्ढे में उपलाता हुआ किशोर का शव दिखाई दिया. देखते ही गड्ढे से शव को बाहर निकल गया. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पर पहुंचे पीटीसी सुबोध कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. मृत किशोर के पिता जितेन्द्र दास का बताना है कि उसके पुत्र के डूबने का बात नहीं है. किसी ने जानबूझ कर घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नीतीशचन्द्र धारिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का स्पष्ट पता चल सकेगा. मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें