28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को दिया गया अगलगी से निपटने का प्रशिक्षण

प्रखंड संसाधन केंद्र सरायरंजन में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रधानाध्यापकों व नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.

सरायरंजन : प्रखंड संसाधन केंद्र सरायरंजन में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रधानाध्यापकों व नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें अग्निशमन विभाग से आए विशेषज्ञों ने अगलगी से बचाव की जानकारी दी. प्रशिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि विद्यालय एवं उसके आसपास में अगलगी के दौरान हम कैसे आग पर काबू कर सकते हैं एवं अपना बचाव कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अगर बंद कमरे में आग लग जाती है तो उसे समय खिड़की खोल देनी चाहिए, जिससे आग लगने से बन रहे कार्बन मोनोऑक्साइड का संपर्क समाप्त हो सके. एलपीजी गैस में आग लग जाने पर सिलेंडर को गीले कपड़े से ढक देना चाहिए. वहीं विपरीत दिशा में खड़े होकर खाली बाल्टी से जलते एलपीजी पर जोर से ढक देना चाहिए, जिससे आग बुझ जाये. उन्होंने बताया कि हमेशा गैस चूल्हे को सिलेंडर के पास से ही बंद करना चाहिए. साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले गैस पाइप का ही उपयोग करना चाहिए. मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी राकेश कुमार, लेखापाल रमन कुमार लाल दास, प्रखंड एमडीएम प्रभारी गांधी राय, साधन सेवी विपिन कुमार, शिक्षक रवींद्र कुमार ठाकुर, अभिषेक कुमार झा, आशुतोष झा, पंकज कुमार चौधरी, अविनाश रंजन, राजेश कुमार दत्त, नागमणि, आशुतोष, संतोष कुमार सुमन, बेबी कुमारी, ज्योति प्रभा कुमारी, आयशा बानो मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें