Samsatipur : हसनपुर . स्थानीय चीनी मिल के सभागार गन्ना की खेती को आधुनिक व वैज्ञानिक पद्धति से कराने को लेकर कार्यशाला हुई. इसमें क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने हिस्सा लिया. किसानों ने चीनी मिल एवं गन्ना विकास विभाग के कर्मी से गन्ना फसल को बेहतर तरीके से करने के बीच आने वाली बाधाओं के निदान के बारे में जाना. अध्यक्षता चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी ने की. संचालन उपमहाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने किया. संयुक्त ईख आयुक्त जेपीएन सिंह ने गन्ना खेती से होने वाले फायदे बताये. अन्य फसलों की अपेक्षा गन्ना फसल को लाभकारी बताया. अधिक से अधिक क्षेत्रफल में इसकी खेती करने का सुझाव दिया. पूसा से आये वैज्ञानिक डॉ एसएन सिंह व डॉ सीके झा ने किसानों को फसल सुरक्षा व फसल प्रबंधन को लेकर विशेष जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केवल अपने खेतों को उपचारित कर लेने से से काम नहीं चलेगा. आस पड़ोस के खेतों के फसल स्वस्थ रहना चाहिए. ताकि उसका प्रभाव हमारे फसल पर न पड़े. किसानों को जैविक खाद के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. जिला गन्ना पदाधिकारी पुष्कर राज ने मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिए कहा. बिजली विभाग के एसडीओ रंजीत सिंह ने सिंचाई के लिए विद्युत व्यवस्था की चर्चा की. गन्ना उपाध्यक्ष सुरेंद्रपाल सिंह, वरीय प्रबंधक गन्ना पुनीत चौहान, मनोज यादव, रमण सिंह, शोभित शुक्ला, संदीप पाटिल, प्रमोद मणि त्रिपाठी, अतुल मिश्रा, रामनाथ सिंह, मनोज महतो, सुधांशु शुक्ला, अजय मणि त्रिपाठी, मनोज महतो, हरिकेश गुप्ता, किसान अमन सिंह, लक्ष्मीनाथ झा, संजय मिश्रा, मो. मोबिन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

