सरायरंजन . मुसरीघरारी चौराहा के निकट बुधवार की देर रात ट्रक अनियंत्रित होकर पिकअप में ठोकर मारते हुए दुकान में घुस गया. इसमें आधा दर्जन से अधिक दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं. पिकअप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल की पहचान बेगूसराय जिला के लाखो थाना क्षेत्र के राजा डुमरी निवासी राहुल कुमार के रूप में की गई है. उसका इलाज मुसरीघरारी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में दुकानें बंद थीं. देर रात में ट्रक समस्तीपुर की ओर से आते हुए पिकअप में ठोकर मारते हुए चौराहा के निकट दुकानों में जा घुसा. इस घटना में हजारों रुपये के सामान नष्ट हो गये. थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप व ट्रक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है