Samastipur News:उजियारपुर : भाकपा माले भगवानपुर देसुआ पंचायत कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. उजियारपुर पीओ महेश कुमार का पुतला दहन किया. बिजली चौक पर हुई प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता फुलेन्द्र प्रसाद सिंह ने की. इसमें वार्ड 13 में सड़क किनारे मनरेगा से नाला निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की. संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि उजियारपुर पीओ महेश कुमार कमीशनखोरी करने में मनरेगा कानून की धज्जी उडा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देसुआ पंचायत के वार्ड 13 में किये जा रहे नाला निर्माण कार्य में एक भी मजदूरों को काम नहीं मिला. जेसीबी से काम करवा कर फर्जी मास्टर रौल से मजदूरों के नाम पर राशि निकाल कर मजदूरों का हकमारी किया गया है. वहीं प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि मुखिया ममता देवी उसके पति एवं पीओ की साठगांठ से जेसीबी से नाला निर्माण कार्य कराकर मजदूरों की हकमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मनरेगा कानून और नियम को ताक पर रख कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसे माले बर्दाश्त नहीं करेगी. मौके पर खेग्रामस प्रखंड सचिव तनंजय प्रकाश, दिलीप कुमार राय, पप्पू यादव, अमरजीत पाल, शिव प्रसाद गोपाल, भीम सहनी, राज कुमार दास, मुकेश राम, बिन्देश्वर साह, परमेश्वर साह, बेदमिया देवी, अशोक कुमार राय, गोविंद, अमरजीत, सुनील, कपिल कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

