समस्तीपुर. विदेश में नौकरी करने का सपना भी अब जिले के युवाओं के लिए पूरा होगा. श्रम संसाधन विभाग के बिहार राज्य समुद्र पार नियोजन ब्यूरो की ओर से मॉरीशस में नौकरी के लिए आवेदन मांगे गये हैं. जिला नियोजनालय में अगले 2 दिनों तक शाम 5 बजे तक आवेदन होगा. इस बाबत जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि योग्यता रखने वाले सभी उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. बशर्ते उनका निबंधन किसी भी जिला नियोजन के कार्यालय में हो. वैसे उम्मीदवार जिनका निबंध अभी तक नहीं हुआ वह जिला नियोजनालय में अपना निबंधन करवा सकते हैं. नियोजन निजी क्षेत्र के हैं. नियोजन की शर्तों का अनुपालन की जवाबदेही नियोजक की ही होगी. बताते चलें कि कैशियर के 85 पद, वर्कर के 66 पद, एसी टेक्नीशियन के चार पद, वेल्डर के एक पद, ड्राइवर के पांच पद, इलेक्ट्रीशियन के चार पद, कुक के 5 पद, फैक्ट्री ऑपरेटर के दो पद इलेक्ट्रोनिक टेक्नीशियन के दो पद की बहाली होगी. योग्यता रखने वाले लोगों की बहाली की जायेगी. अंग्रेजी का ज्ञान होना आवश्यक है. जबकि वेतनमान 17000 मॉरीशस डॉलर रखा गया है. कंपनी की ओर से वर्क परमिट व अन्य सेवा मुहैया कराई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

