मोहिउद्दीनगर. जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर में बुधवार को नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ. विधान चन्द्र भारती की अध्यक्षता में स्टाफ काउंसिल की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान कॉलेज को सुचारू रूप संचालन व बेहतर शैक्षिक माहौल कायम करने में सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों के सहयोग मांगा गया. इसके साथ आपसी समन्वय, परिसर की स्वच्छता, छात्र-शिक्षक, पूर्ववर्ती छात्र शिक्षक एवं अभिभावक- शिक्षक संवाद,महाविद्यालय के विकासात्मक कार्य संचालन, विभिन्न समितियों एवं प्रभारों पर विचार, बीएड एवं पीजी की पढ़ाई पर विचार समेत अन्य मुद्दों पर गहन विचार किया गया. मौके पर डॉ.संतोष कुमार, डॉ. लक्ष्मण यादव, डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. सूर्य प्रताप, सुनील कुमार पासवान, अभय कुमार, डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ अर्चना कुमार, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. जितेंद्र पांडेय,डॉ. शशि एस. शेखर, डॉ. मुमताज जहां, विश्वजीत, संजय, ब्रिजेश, राघवेंद्र कुमार, चंदन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

