22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News:भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार

जिले के मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के चौसीमा गांव के समीप एनएच 28 पर सोमवार को वाहन जांच के दौरान टेंपो सवार एक युवक को भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

समस्तीपुर: जिले के मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के चौसीमा गांव के समीप एनएच 28 पर सोमवार को वाहन जांच के दौरान टेंपो सवार एक युवक को भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. उसकी पहचान लखिसराय जिला के मोकामा शिवनार वार्ड 06 निवासी निर्धन पासवान के पुत्र पप्पू कुमार उर्फ प्रेम बाबू के रूप में बताई गई. गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने 4 पिस्टल, 8 मैगजीन, नाइन एमएम के 62 कारतूस, 1 मोबाइल बरामद किया. पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है. सोमवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. एएसपी ने बताया कि सोमवार को मुसरीघरारी थानाघ्यक्ष फैजुल अंसारी के नेतृत्व में पुलिस चौसीमा के समीप वाहन जांच कर रही थी. इस क्रम में पुलिस ने संदेह के आधार पर एक टेंपो की जांच की. इस क्रम में पुलिस ने टेंपो सवार युवक के पास से एक बैग में छिपाकर रखी गई 4 पिस्टल, 8 मैगजीन, नाइन एमएम के 62 कारतूस बरामद किया. पुलिस ने हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया. पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह समस्तीपुर में किसी गिरोह से हथियार खरीदता है और मोकामा ले जाकर बेचता है.

गिरफ्तार आरोपित के पास से 4 पिस्टल, 8 मैगजीन, नाइन एमएम के 62 कारतूस, 1 मोबाइल बरामद

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हथियार तस्करी के घंघे में लिप्त रहा है. उसका पूर्व से भी आपराधिक इतिहास है. गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध मोकामा थाना में तीन, बेगूसराय के फुलवरिया थाना में एक और बाढ़ थाना में एक मामला दर्ज है. गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश जारी है. छापेमारी दल में तकनीकी शाखा प्रभारी पुनि शिवपूजन कुमार, चंद्रकेतु कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी, अपर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, पुअनि अमित कुमार, धनंजय कुमार, सिकंदर कुमार, सिपाही बबलू कुमार, अविनाश कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें