9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ किया रवाना

सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य शुभारंभ किया गया.

Samastipur News:समस्तीपुर: सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने व सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा व पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता वाहन (प्रचार रथ) को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक अत्यंत गंभीर विषय है. इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना है. उन्होंने अपील की कि वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग, सीट बेल्ट लगाना, ओवरस्पीडिंग से बचना और यातायात संकेतों का पालन करना नहीं केवल कानूनी अनिवार्यता है, बल्कि जीवन सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है. पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे ताकि लोग नियमों के प्रति अनुशासित हों. जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न चौक-चौराहों और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर माइकिंग और अन्य माध्यमों से लोगों को सुरक्षित सफर के प्रति सचेत करेगा. कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अमले के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता देखी गई. मौके पर ब्रजेश कुमार, अपर समाहर्ता, विवेक चंद्र पटेल, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर दिलीप कुमार,जिला स्तरीय अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी,कर्मी तथा विभिन्न संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर सभी लोगों को यातायात के नियमों का अनुपालन करने हेतु शपथ भी दिलाई गई एवं सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाकर स्वयं एवं दूसरों के जीवन को सुरक्षित बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel