16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांभवी चौधरी ने PM Modi के बयान का किया समर्थन, RJD-कांग्रेस पर साधा निशाना

Bihar Political News: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी के हालिया बयान का समर्थन करते हुए विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजनीति में अपमानजनक भाषा खतरनाक है और इसका असर बच्चों पर पड़ेगा. शांभवी ने राजद-कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और जनता से अपील की कि ऐसे बयानों के खिलाफ हर घर से आवाज उठे.

Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान का समर्थन करते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस मुद्दे को उठाया है, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. शांभवी ने स्पष्ट कहा कि समाज और राजनीति में असंवेदनशील और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकता.

शांभवी चौधरी ने क्या कहा ? 

लोकसभा सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “हमारी भाषाओं में इतने सशक्त शब्द हैं कि आप उनका प्रयोग करके कड़ी से कड़ी निंदा कर सकते हैं. आलोचना करना या सवाल पूछना लोकतंत्र का हिस्सा है और इसका जवाब देने के लिए सरकार मौजूद है. लेकिन यदि व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणी राजनीति में सामान्य हो जाएगी तो यह बेहद खतरनाक संकेत होगा. सोचिए, हर घर में बच्चे फिर क्या सीखेंगे?”

RJD-कांग्रेस पर साधा निशाना 

शांभवी चौधरी ने राजद और कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने जिस तरह से प्रधानमंत्री का अपमान किया है, उसका जवाब जनता चुनाव में देगी. उन्होंने कहा कि राजनीति में असहमति और विरोध हो सकता है, लेकिन गरिमा और मर्यादा बनाए रखना भी आवश्यक है.

Also read: PM Modi की मां के अपमान पर गरमाई बिहार की सियासत, डिप्टी CM ने विपक्ष पर साधा निशाना 

जनता से की अपील 

उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि इस तरह की भाषा और सोच के खिलाफ हर घर से आवाज उठनी चाहिए. सांसद ने कहा कि समाज तभी सही दिशा में जाएगा जब लोग गलत बयानों और अपमानजनक भाषा के खिलाफ खड़े होंगे. शांभवी चौधरी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार की राजनीति प्रधानमंत्री मोदी की मां और परिवार को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयानों पर गरमाई हुई है. इस पूरे विवाद ने सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक टकराव को और तेज कर दिया है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel