16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi की मां के अपमान पर गरमाई बिहार की सियासत, डिप्टी CM ने विपक्ष पर साधा निशाना 

PM Modi की स्वर्गीय माता जी के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने कांग्रेस -RJD पर तीखा हमला बोला और माफी की मांग की. भाजपा ने इसे नारी सम्मान और लोकतंत्र का मुद्दा बताते हुए विपक्ष के बहिष्कार की अपील की.

PM Modi की स्वर्गीय माता जी के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे न केवल प्रधानमंत्री का बल्कि पूरे देश और बिहार की जनता का अपमान बताया है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और RJD को कड़ी चेतावनी दी है और मांग की है कि तत्काल सार्वजनिक माफी मांगी जाए.

विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा ? 

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में पीएम मोदी की स्वर्गीय माता जी को लेकर अपशब्द कहना बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पीएम मोदी की स्वर्गीय माता जी को अपशब्द बोलकर अपने आपको ही अपमानित कर रहे हैं. बिहार की जनता इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी.” सिन्हा ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से अपशब्दों का प्रयोग किया गया और उसके बावजूद उनके चेहरों पर शर्म का कोई भाव नहीं दिखा, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को तत्काल माफी मांगनी चाहिए.

महिलाओं का अपमान करता है INDIA गठबंधन: विजय कुमार सिन्हा 

विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि भाजपा नारीशक्ति के सम्मान और सशक्तिकरण की सोच से काम करती है. लेकिन INDI गठबंधन लगातार महिलाओं का अपमान करता रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ऐसे लोगों का बहिष्कार करेगी और लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए भाजपा मजबूती से खड़ी है.

सम्राट चौधरी ने जताई नाराजगी 

वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी इस विवाद को लेकर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन ने जिस तरह से लोकतंत्र को शर्मसार किया है, वह बेहद दुखद है. चौधरी ने कहा, “हम भी उस दर्द का एहसास कर सकते हैं जिससे प्रधानमंत्री गुजर रहे होंगे. लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली इससे बड़ी कोई और घटना नहीं हो सकती कि किसी राजनीतिक संगठन द्वारा प्रधानमंत्री की मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया हो.” उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से पूरा बिहार मर्माहत है और प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है. चौधरी ने स्पष्ट किया कि भाजपा इस मुद्दे पर समझौता नहीं करेगी और कांग्रेस-RJD को जनता जवाब देगी.

Also read: डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने PM मोदी की मां के अपमान को बताया हर भारतीय का अपमान, विपक्ष से कर दी ये बड़ी मांग 

विपक्ष पर बढ़ रहा राजनीतिक दबाव 

बिहार में भाजपा नेताओं के इन तीखे बयानों के बाद राजनीतिक माहौल और गरमा गया है. एक ओर भाजपा इसे लोकतंत्र और नारी सम्मान का मुद्दा बता रही है, वहीं विपक्ष पर दबाव बढ़ रहा है कि वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. यह विवाद आने वाले समय में राज्य की राजनीति को और अधिक तेज कर सकता है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel