Bihar Deputy CM on Opposition: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर विपक्ष ने न सिर्फ राजनीतिक मर्यादा लांघी है बल्कि पूरे लोकतंत्र को शर्मसार किया है.
सम्राट चौधरी ने क्या कहा ?
सम्राट चौधरी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा,“हमें भी बहुत दुख है कि कांग्रेस और महागठबंधन ने इस तरह से लोकतंत्र को शर्मसार किया है. हम भी उस दर्द का एहसास कर सकते हैं जिससे प्रधानमंत्री गुजर रहे होंगे. लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली कोई और घटना इससे ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण नहीं हो सकती कि एक राजनीतिक संगठन द्वारा प्रधानमंत्री की मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया हो.”
#WATCH | पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "हमें भी बहुत दुख है कि कांग्रेस और महागठबंधन ने इस तरह से लोकतंत्र को शर्मसार किया है… हम भी उस दर्द का एहसास कर सकते हैं जिससे प्रधानमंत्री गुजर रहे होंगे। लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली कोई और घटना इससे ज़्यादा… pic.twitter.com/SnDRPss0N0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025
ऐसी भाषा है हर भारतीय का अपमान: सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि राजनीति में विचारों का मतभेद और वैचारिक संघर्ष अलग बात है, लेकिन निजी स्तर पर जाकर किसी की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना बेहद निंदनीय है. यह भारतीय संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है. सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे देश की उम्मीदों के प्रतीक हैं और उनकी मां के प्रति इस तरह की भाषा का इस्तेमाल हर भारतीय का अपमान है.
विपक्ष से कर दी ये बड़ी मांग
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस बयान से पूरा राज्य मर्माहत है और बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन से तत्काल माफी मांगने की मांग की. सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष की हताशा और निराशा इस तरह की टिप्पणियों से साफ झलक रही है. जनता अब सब कुछ समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी हाल में अभद्र राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी.

