15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:विकास में ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी अहम : डॉ. शशि

समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार शशि की अध्यक्षता में किया गया.

Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार शशि की अध्यक्षता में किया गया. प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां ग्रामीण महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना समग्र विकास की कल्पना ही नहीं की जा सकती. ऐसे में जीविका जैसी योजना ने महिलाओं को संगठित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का ऐतिहासिक और सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि जीविका कार्यक्रम ने बिहार की महिलाओं को सम्मान, पहचान और आत्मनिर्भरता प्रदान की है. अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि बिहार में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जीविका का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण बन गया है. महिला ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनती जा रही हैं. अतिथि वक्ता सह बीआरबी कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका डॉ. सिप्पल कुमारी ने कहा कि बिहार में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जीविका योजना की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रभावशाली रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला सशक्तिकरण केवल आर्थिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गरीबी, लाचारी और सामाजिक असमानता को समाप्त करने का एक सशक्त माध्यम भी है. मंच संचालन डॉ. खुर्शीद अहमद खान एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अजय कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. राजा साहु, डॉ. कुमुद कुमार ने भी विषय से जुड़े विचारों को अभिव्यक्त किया. विद्यार्थियों में अंकित, निकिता, रोजी, हर्ष, शहाबुद्दीन, निशा, अंजली समेत आदि छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel