Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित जननायक कर्पूरी सभागार में सोमवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने उजियारपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. अध्यक्षता सचिव गंगा प्रसाद ने की. इसमें कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करते हुए सभी बूथों पर पार्टी की ओर से बीएलए की नियुक्ति करने का संकल्प लिया. जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि बिहार बदहाल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए महिलाओं को गुमराह करना चाहते हैं. हर परिवार की महिला पिछले बीस साल के शासन के दौरान माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के जरिए कर्ज के बोझ तले कराह रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कर्ज से मुक्ति की बातें महिला संवाद के कार्यक्रम क्यों नहीं कर रहे हैं. बिहार में बेरोजगारी की समस्या विकराल हो गई है. अपराध, लूट, डकैती व हत्या की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. सूबे को बचाने के लिए गांवों में महिला अदालत लगाने की जरूरत है. किसान-मज़दूरों की एकता की मजबूती के लिए सभी पंचायतों में सभा की जायेगी. वहीं फूलबाबू सिंह ने कहा कि 22 मई को विभूतिपुर के पतैलिया में आयोजित समारोह में भागीदारी का आह्वान किया. मौके पर ललन कुमार, महावीर पोद्दार, फिरोजा बेगम, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार राय, शमीम मसूरी, तनंजय प्रकाश, अर्जुन दास, विजय कुमार राम, संजीत चौपाल, फूलपरी देवी, राज कुमार पॉल, रामसगुन सिंह, शंभू गोस्वामी, रामप्रीत सहनी, निर्धन शर्मा, भीम सहनी, राकेश कुमार सहनी, राहुल कुमार राय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है