7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा की चुनौतियों को मिल जुलकर करें कम : विधायक

प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन सभा कक्ष में सोमवार को बाढ़ पूर्व तैयारियों को प्रखंड अनुश्रवण समिति के सदस्यों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख जवाहरलाल राय ने की.

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन सभा कक्ष में सोमवार को बाढ़ पूर्व तैयारियों को प्रखंड अनुश्रवण समिति के सदस्यों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख जवाहरलाल राय ने की. संचालन सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी ने किया. इस दौरान विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आपदा की चुनौतियों को मिलजुलकर कम की जा सकती है. सरकारी प्रयास के अलावा जनप्रतिनिधियों की सहभागिता अति महत्वपूर्ण है. वहीं गंगा के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर अधिकारियों को स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. ताकि गंगा के तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े. एसडीएम विकास पांडेय ने कहा कि संभावित बाढ़ से निपटने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अधिकारियों व कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया. इस दौरान बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर अंचल प्रशासन द्वारा तैयार की गई माइक्रोप्लान की विस्तृत जानकारी सदस्यों को दी गई. जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं को अधिकारियों को रूबरू कराया. वहीं गंगा के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर पलायन कर रहे पशुपालकों के लिए पशुशरण स्थली का निर्माण, पशुचारे की व्यवस्था करना, चिकित्सीय सुविधा व पॉलीथिन शीट शीघ्र उपलब्ध कराने,जिन इलाकों में बढ़ते पानी के आवागमन प्रभावित है, वहां नाव का परिचालन शुरू करने, बीते वर्ष आयी बाढ़ के प्रभावित लोगों का जीआर शीट उपलब्ध कराने व पीएचइडी विभाग के अधिकारी की कार्यशैली में आवश्यक सुधार करने की मांग की. इस मौके पर बीडीओ नवकंज कुमार, प्रमुख जवाहरलाल राय, बीएओ कमलेश मिश्र, एमओ सोनू कुमार, डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. नरेश प्रसाद, मनोज प्रसाद सुनील, पिंकू सिंह, अमित कुमार सिंह गुल्लू, सुरेंद्र पासवान, रामपुकार महतो, रितेश कुमार चौधरी, मुखिया सुरेंद्र राय, अनिल पासवान, चंद्रकेत सिंह, हिमांशु सिंह, अमरनाथ राय, रंजीत कुमार तमोली, पप्पू सिंह, जेई राजनंदन कुमार, रवीश कुमार सिंह, बीपीएम, रविशंकर प्रसाद, रामदयाल सिंह, वीरचन्द्र राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें