Samastipur News:समस्तीपुर : सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर से कर्पूरीग्राम खंड को समस्तीपुर मंडल में समायोजन होने के बाद वरीयता सूची जारी करने का काम शुरू कर दिया गया है. यांत्रिक (समाडि) विभाग के प्रवर टेक्नीशियन (फिटर) लेवल 6 कोटी की वरीयता सूची 1 नवंबर के आधार पर जारी किया जाता है. यह वरीयता सूची औपबंधिक है. कर्मचारियों से इस पर दावा आपत्ति भी मांगी गई है. जिसके बाद अंतिम सूची जारी की जाएयेगी. इसमें 183 कर्मचारियों के नाम शामिल हैं. किसी कर्मचारी का नाम संलग्न नहीं है अथवा किसी प्रकार की त्रुटि, परिवाद हो तो पूर्ण विवरण के साथ 16 नवंबर तक इस पर दावा आपत्ति मांगी गई है. बताते चलें कि समस्तीपुर रेल मंडल के नये क्षेत्राधिकार गठन के बाद जहां कर्मचारियों का आदान-प्रदान अभी बाकी है. दिसंबर तक सोनपुर और समस्तीपुर के बीच कर्मचारियों का आदान-प्रदान होगा. ऐसे में अब प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

