समस्तीपुर . राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर प्लस टू श्री रामजी झा स्मारक आदर्श उच्च विद्यालय, चकहबीब विभूतिपुर का प्रांगण सोमवार को बौद्धिक आलोक से निखर उठा. तर्क और कल्पना के संगम पर सजी मनोरंजक गणितीय मॉडल प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों की अंतःप्रज्ञा को स्वर दिया. वहीं आधुनिक अध्ययन की दिशा में एक सार्थक सोपान के रूप में गणित लैब रामानुजन कक्ष का विधिवत उद्घाटन संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि बीईओ मनोज मिश्रा ने कहा कि गणित जीवन की अदृश्य लय है, जो विचारों को अनुशासन देती है और स्वप्नों को आकार. रामानुजन कक्षा जैसे प्रयोगात्मक अध्ययन केंद्र विद्यार्थियों की जिज्ञासा को पंख देंगे और उन्हें नवोन्मेष के पथ पर अग्रसर करेंगे. गणितीय मॉडल प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने संख्याओं की नीरव भाषा को सजीव रूप प्रदान किया. कहीं ज्यामिति की रेखाएं मुस्कुराईं, कहीं बीजगणित ने जीवन की समस्याओं का समाधान सुझाया. प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल के रूप में उच्च विद्यालय खभर के गणित शिक्षक सुरेश कुमार तथा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार उपस्थित रहे. उन्होंने विद्यार्थियों की सृजनशीलता, तार्किक दृष्टि और प्रस्तुति-कौशल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की. निर्णय के अनुसार प्रथम स्थान इंजेश कुमार, द्वितीय स्थान अदिति नीलम तथा तृतीय स्थान विशाल कुमार को प्राप्त हुआ. सम्मान-घोषणा के साथ ही सभागार तालियों की अनुगूंज से भर उठा. कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के गणित शिक्षक गौतम बिहारी द्वारा किया गया. समस्त आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक रत्नेश कुमार के प्रेरक नेतृत्व, अनुशासन और सौम्य संरक्षण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम के आरंभ में राजू रमन बिहारी की टीम द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण स्वागत गीत ने वातावरण को छायावादी रस से सराबोर कर दिया. तत्पश्चात स्वागत संभाषण विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार झा द्वारा प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

