Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर पंचायत के एक गांव की लड़की के साथ हुए दुष्कर्म व नृशंस हत्या कांड के मुख्य आरोपी टुनटुन दास उर्फ पुनपुन के घर पुलिस कुर्की का इश्तेहार चस्पाया. इस दौरान दलसिंहसराय पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी के नेतृत्व चार थाना की भारी संख्या में पुलिस बल के मौजूदगी में ढोल बजाकर इश्तेहार चस्पाया गया. जानकारी देते हुए उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. लेकिन वह न्यायालय अथवा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं कर रहा है. इस परिस्थिति में न्यायालय के आदेश पर उसके घर सोमवार की शाम ढोल बजाकर इश्तेहार चस्पायाते हुए सख्त चेतावनी दी गई कि अगर जल्द आत्मसमर्पण नहीं करेगा तो उसके घर की कुर्की की जायेगी. मौके पर उजियारपुर पुलिस के अलावा अंगारघाट, विद्यापति, घटहो व दलसिंहसराय थानों की पुलिस मौजूद थे. बताते चलें कि गत मार्च माह में ही चांदचौर मध्य गांव के एक मक्का की खेत में दलसिंहसराय थाने की लड़की की दरिंदों ने दुष्कर्म कर नृशंस हत्या उस दौरान कर दी थी जब वह पति के बाहर चले जाने की स्थिति में मायके में रह रही थी. घटना के बाद परिजनों ने दलसिंहसराय थाना के लोकनाथपुर निवासी टुनटुन दास उर्फ पुनपुन सहित अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया था. इसके बाद घटना को लेकर कई राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ता आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर सभा व प्रदर्शन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है