Samastipur News: समस्तीपुर : यातायात की समस्या को लेकर सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय प्रकाेष्ट में बैठक की. नगर क्षेत्र में यातायात की समस्या और जाम की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गयी. विदित हो शहर में हर दिन जाम की समस्या बनी रहती है. लोग जाम से परेशान हैं. यातायात को व्यवस्था को दुरूस्त करने और जाम को लेकर सदर एसडीओ ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये त्वरित और प्रभावी कदम उठाने को कहा. बैठक में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, यातायात पुलिस निरीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

