21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में 315 करोड़ से बनेगा 3 रोड ओवरब्रिज, रेलवे गुमटी पर जाम से मिलेगी मुक्ति

New Bridge in Bihar: समस्तीपुर रेल मंडल के तहत रेलवे फाटक पर ट्रेनों की आवाजाही के दौरान जाम में फंसने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंत्रालय ने मंडल के 3 रेलवे फाटक पर रोड और ब्रिज निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है.

New Bridge in Bihar: समस्तीपुर रेल मंडल के तहत रेलवे फाटक पर ट्रेनों की आवाजाही के दौरान जाम में फंसने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंत्रालय ने मंडल के 3 रेलवे फाटक पर रोड और ब्रिज निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है.

जल्द शुरू होगा निर्माण

मिली जानकारी के मुताबिक इस संबंध में मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेजा गया था. जिसके बाद काफी व्यस्त रहने वाले तीन रेलवे फाटक पर रोड और ब्रिज निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है. अब इस पर जल्द ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें कि इन जगहों पर हमेशा वाहनों की आवाजाही रहती है. इस दौरान अक्सर छोटे-बड़े वाहन जाम में फंस जाते हैं, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रोड और ब्रिज के बन जाने के बाद राहगीरों की जाम की समस्या दूर हो जाएगी.

इन रेलवे फाटकों पर बनेगा रोड ओवर ब्रिज

इस कड़ी में रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन के निकट किमी 56/9-57/0 पर स्थित लेवल क्रासिंग सं. 17 के स्थान पर 103.42 करोड़ की लागत से रोड ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. इस रेल खंड पर प्रतिदिन 50 से अधिक मेल एक्सप्रेस और मालगाड़ियों की आवाजाही होती है. इस वजह से हर 15 से 20 मिनट के अंतराल पर रेलवे फाटक गिराना पड़ता है. जिस कारण सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है.

समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड

वहीं, समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के सलौना रेलवे स्टेशन के समीप किमी 24/5-6 पर स्थित लेवल क्रासिंग सं. 6 बी के स्थान पर 101.81 करोड़ की लागत से रोड ओवर ब्रिज का बनाया जाएगा. दरअसल, यह रेलवे फाटक समस्तीपुर और बेगूसराय जिले को जोड़ने वाली कड़ी का भी काम करता है. जिस वजह से यहां से वाहनों का आवागमन अधिक रहता है, जिससे जाम लग जाती है. रोड ओवर ब्रिज के बनने से जाम की समस्या दूर हो जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पूर्णिया कोर्ट और पूर्णिया रेलवे स्टेशन के बीच

इसके अलावा पूर्णिया कोर्ट और पूर्णिया रेलवे स्टेशन के बीच किमी 2/7-8 पर स्थित लेवल क्रासिंग सं. 03 के स्थान पर 109.75 करोड़ की लागत से रोड ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. इस रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ी है. रोजाना करीब 50 से अधिक ट्रेन इस रूट से भी चलती हैं. जिस वजह से हर 15 से 20 मिनट के अंतराल पर रेलवे फाटक गिराना पड़ता है. इस कारण यहां जाम की समस्या उत्पन्न होती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस रेल लाइन पर 22 साल बाद दौड़ेगी ट्रेन, पटना का सफर होगा आसान

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel